सुप्रीम कोर्ट के मनीष सिसोदिया को जमानत का फैसला सुनाते वक़्त अहम टिंप्पणी की हैं, SC ने कहा कि देश में ट्रायल कोर्ट और उच्च न्यायालय अब सेफ खेलने लगे हैं.
SC: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री को जमानत मिल गयी है, बता दें महीनों से जेल में बंद पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को दिल्ली की आबकारी नीति और धन शोधन से जुड़े अहम मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी है.
फैसले के दौरान SC की अहम टिप्पणी : बता दें सुप्रीम कोर्ट के मनीष सिसोदिया को जमानत का फैसला सुनाते वक़्त अहम टिंप्पणी की हैं, SC ने कहा कि देश में ट्रायल कोर्ट और उच्च न्यायालय अब सेफ खेलने लगे हैं. कोर्ट ने कहा कि वो इस सिद्धांत को भूल गए हैं कि ‘जमानत नियम है, जेल अपवाद’ और वे सुरक्षित खेलने का प्रयास कर रहे हैं.