लखनऊ में उमस के बाद हुई बारिश ने दी राहत, फिलहाल आगे कई दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बतायी जा रही हैं.
LUCKNOW WEATHER: लखनऊ में सूखा के बाद हुई मूसलादार बारिश, काफी समय से लोगो को बारिश का इंतज़ार अब उमस से राहत मिल गयी हैं, लेकिन ख़बर यह भी हैं कि बारिश से लखनऊ शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया है, जिसके कारण लोगो को जाम का सामना करना पड़ा. फिलहाल आगे कई दिनों तक हल्की बारिश की संभावना बतायी जा रही हैं.
अचानक बिजली की गरज के साथ भारी बारिश व जल भराव ने जाम की समस्या को जन्म दिया, जिसके कारण लोगो को ऑफिस से घर जाने पर जाम से जूझना पड़ा.