चैनल ने सभी बातों को नकारते हुए कहा हैं कि इस्त्राइल जानबूझकर पत्रकारों को निशाना बना रहा है. बिना कोई सबूत, दस्तावेज या वीडियो उपलब्ध कराए.
ISRAIL AND HAMAS NEWS : काफी समय से चल रहा इस्त्राइल हमास युद्ध रुकने का नाम नहीं ले रहा, बड़ी संख्या में लोगो की मौत की जिम्मेदारी किसी के पास नहीं और सभी अंतराष्ट्रीय शक्तियां इस युद्ध को रोकने में नाकाम दिख रही हैं. इसी युद्ध के बीच इस्त्राइल सेना की तरफ से बड़ा दावा किया गया हैं, आपको बता दे गुरुवार को इस्त्राइल सेना की तरफ से पुष्टि की गयी हैं कि उसने गज़ा में हवाई हमले में अल-जजीरा के पत्रकार इस्माइल अल-गौल को मार डाला हैं. साथ ही यह भी कहा हैं कि वह हमास का सदस्य था, जिसने इजरायल पर 7 अक्टूबर के हमले में भाग लिया था.
चैनल की आई प्रतिक्रिया: चैनल ने सभी बातों को नकारते हुए कहा हैं कि इस्त्राइल जानबूझकर पत्रकारों को निशाना बना रहा है. बिना कोई सबूत, दस्तावेज या वीडियो उपलब्ध कराए, इस्माइल अल-घोउल के खिलाफ लगाए गए आरोपों की चैनल निंदा करता है. आपको बता दे अल-जज़ीरा विश्व के बड़े चैनल के रूप में जाना जाता हैं, जिसका संचालन क़तर से किया जाता हैं.