राहुल गाँधी ने कहा मुझे कितनी भी गाली दीजिए, जैसे महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, उसी तरह मेरे लिए जातिगत जनगणना मछली की आंख है.
PARLIAMENT: पार्लियामेंट के अंदर सांसद अनुराग ठाकुर ने बड़ी टिप्पणी की हैं, जिसके बाद चर्चाएं शुरू हो गयी हैं. सत्र के दौरान ठाकुर ने कहा कि कुछ लोग एक्सीडेंटल हिंदू हैं और महाभारत का ज्ञान भी एक्सीडेंटल है, यह बयान उन्होंने बिना किसी के नाम लिए दिया.
जातिगत जनगणना पर बोले ठाकुर : उन्होंने कहा कि जिनकी जाति का पता नहीं, वह जनगणना की बात करते हैं, यह बात उन्होंने तब कही ज़ब विपक्ष लगातार जातिगत जनगणना की बात कर रहा हैं.
राहुल गाँधी बोले : ठाकुर के बयान के बाद राहुल गाँधी ने कहा मुझे कितनी भी गाली दीजिए, जैसे महाभारत में अर्जुन को मछली की आंख दिख रही थी, उसी तरह मेरे लिए जातिगत जनगणना मछली की आंख है.