NDA की संसदीय दल की बैठक होनी हैं, बताया जा रहा हैं कि इसमें मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा होंगी, इसमें भी नीतीश कुमार और चिराग पासवान…
NDA: आज NDA की संसदीय दल की बैठक होनी हैं, बताया जा रहा हैं कि इसमें मंत्रालयों के बंटवारे पर चर्चा होंगी, इसमें भी नीतीश कुमार और चिराग पासवान समेत BJP के बड़े नेता होने वाले हैं शामिल.
CM व डिप्टी CM की होनी हैं बैठक : बता दें आज शाम भाजपा मुख्यालय में दूसरी बैठक BJP शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और डिप्टी CM की बैठक भी होनी हैं, बताया जा रहा है इसमें शामिल CM और डिप्टी CM के साथ लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन पर चर्चा होनी हैं.
NDA में नेता आज ही सरकार का पेश करेंगे दावा : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार NDA की मीटिंग खत्म होने के बाद गठबंधन के नेता आज ही सरकार बनाने का दावा भी पेश कर सकते हैं.