नागरिक की दो सबसे मूल आईडी को लिंक करना अनिवार्य हैं, जी हाँ आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक करना है.
PAN CARD AND AADHAR LINKED: नागरिक की दो सबसे मूल आईडी को लिंक करना अनिवार्य हैं, जी हाँ आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड से लिंक करना है. इसके लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने 31 मई 2024 तक का समय दिया है.
अगर आपको मालूम नहीं कि मेरा पैन-आधार से लिंक है या नहीं तो इसे SMS के माध्यम से चेक किया जा सकते हैं, इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
आधार और पैन लिंक हैं, पता करें:
Step 1: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के एसएमएस में जाना हैं, और UIDPAN टाइप करें.
Step 2: UIDPAN लिखने के बाद स्पेस देकर 12 डिजिट का आधार नंबर लिखें फिर 10 डिजिट का पैन नंबर लिखना हैं.
Step 3: जो SMS बॉक्स में लिखा हैं उसको 567678 या 56161 इन दोनों में किसी पर भी भेज दें.
आपके पास पैन-आधार लिंक का कंफर्मेंशन मैसेज आ जाएगा.