टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
RICHEST PERSON: टेस्ला के मालिक इलॉन मस्क एक बार फिर दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी बन गए हैं, अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस को पीछे छोड़कर पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट : लिस्ट के अनुसार इलॉन मस्क की नेटवर्थ 209.7 बिलियन डॉलर के साथ प्रथम स्थान पर हैं.
इलॉन मस्क की नेटवर्थ 209.7 बिलियन डॉलर है.
जेफ बेजोस करीब 16.73 लाख करोड़ रुपए.
बर्नार्ड अर्नालड़ में करीब 16.61 लाख करोड़ रूपए.
मुकेश अंबानी 113.5 बिलियन डॉलर (11वां नंबर)
गौतम अडाणी लिस्ट में 86.3 बिलियन डॉलर के साथ (18वां नंबर)