बुधवार रात बिजली गुल की समस्या से परेशान लोगो ने प्रियदर्शिनी और गहरू उपकेंद्रों का घेराव किया व सीतापुर रोड जाम करके लगभग रात तीन बजे तक प्रदर्शन किया गया.
UP ELECTRICITY: राजधानी लखनऊ में बिजली का संकट गहराता जा रहा हैं, और इसको लेकर बवाला भी बढ़ता जा रहा हैं. चिलचिलाती गर्मी से परेशान लोगो ने बिजली उपकेंद्रों का घेराव किया.
बुधवार को हुआ उपकेंद्रों का घेराव : बुधवार रात बिजली गुल की समस्या से परेशान लोगो ने प्रियदर्शिनी और गहरू उपकेंद्रों का घेराव किया व सीतापुर रोड जाम करके लगभग रात तीन बजे तक प्रदर्शन किया गया. चिलचिलाती गर्मी रात में भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं, ज़ब बिजली कटी तो परेशान लोग कई उपकेंद्र का घेराव किये. हालांकि पूरा बिजली उपकेंद्र लोगो को बिजली की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुस्तैद दिखा.