PNB ने कहा हैं कि कम से कम तीन साल से निष्क्रिय पड़े खाते और बिना बैलेंस वाले खाते को एक जून से बंद कर दिए जाएंगा. PNB के अनुसार यदि ग्राहक 31 मई, 2024 तक केवाईसी की प्रक्रिया (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं करते हैं तो…..

PNB NOTICE: पंजाब नेशनल बैंक ने हाल ही में खाताधारक के लिये अहम घोषणा कर दी हैं, PNB ने कहा हैं कि कम से कम तीन साल से निष्क्रिय पड़े खाते और बिना बैलेंस वाले खाते को एक जून से बंद कर दिए जाएंगा. PNB के अनुसार यदि ग्राहक 31 मई, 2024 तक केवाईसी की प्रक्रिया (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं करते हैं, तो पिछले तीन वर्षों से बिना किसी गतिविधि और बिना बैलेंस वाले खातों को बंद कर दिया जाएगा. बता दे बैंक ने कहा हैं इस तारीख के बाद खाताधारकों को आगे कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा.
