रूस ने अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका भारत के लोकसभा चुनाव में रुकावट डालने की कोशिश कर रहा है.

BHARAT ANT RUSSIA: रूस ने अमेरिका पर लगाया बड़ा आरोप और यह आरोप भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव को लेकर लगाया गया है.
रूस का आरोप : रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाते हुए कहा कि अमेरिका भारत के लोकसभा चुनाव में रुकावट डालने के साथ भारत के आंतरिक मामलों में दखलंदाजी कर रहा है.
पन्नू मामले में बोला रूस : बुधवार को रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने पन्नू मामले में अमेरिका को घेरा हैं, अमेरिका ने जो भारत पर आरोप लगाए हैं, उसको लेकर सवाल पूछा हैं, जखारोवा ने कहा, “अमेरिका बेबुनियाद आरोप लगाकर भारत का अपमान कर रहा है.”
रूस ने कहा, “अमेरिका ने अभी तक ऐसा कोई सबूत पेश नहीं किया है, जिससे यह साबित हो सके कि भारत पन्नू की हत्या की साजिश में शामिल था। इसके अलावा धार्मिक आजादी के उल्लंघन के आरोप भी भारत को लेकर अमेरिका की कमजोर समझ को दिखाते है.”