मेटा समय समय पर अपने ऐप पर अपडेट देता रहता हैं, जिससे यूज़र्स के डाटा सिक्योर रहे, ऐसा ही कुछ एक फीचर वॉट्सऐप…..
WHATSAPP : मेटा समय समय पर अपने ऐप पर अपडेट देता रहता हैं, जिससे यूज़र्स के डाटा सिक्योर रहे, ऐसा ही कुछ एक फीचर वॉट्सऐप प्राइवेसी चेकअप है, जो आपकी सिक्योरिटी के लिए काम करता है, चलिए जानते हैं, ये कैसे काम करता हैं.
Steps follow करें.
Step 1 : अपना वॉट्सऐप खोलें.
Step 2 : ऊपर दाएं कोने में 3 डॉट पर टैप करें.
Step 3 : सेटिंग्स ऑप्शन में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन पर जाये.
Step 4 : फिर प्राइवेसी स्क्रीन पर सबसे ऊपर स्टार्ट चेकअप बैनर दिखाई देगा.
Step 5 : प्राइवेसी चेकअप को करने के लिए इस पर क्लिक करें.
क्या हैं फ़ायदे : इससे आप अपने व्हाट्सएप्प पर सिक्योरिटी लगा सकते हैं, आपको ग्रुप में कौन जोड़ सकता हैं, अपनी पर्सनल जानतकारी को सुरक्षित रख सकते, प्रोफाइल फोटो, लास्ट सीन और ऑनलाइन आदि सिक्योरिटी के लिये काम करता हैं.