नेतनयाहू ने अंतराष्ट्रीय नेताओं को सन्देश देते हुए कहा कि अगर इस्त्राइल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो इस्त्राइल अकेला खड़ा रहेगा.

ISRAEL : रविवार को इस्त्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने “यहूदी विरोधी भावना के ज्वालामुखी” और गजा में इस्त्राइल के युद्ध की अंतरराष्ट्रीय द्वारा की जा रही आलोचना की निंदा की है. नेतन्याहू कहते हैं कि कोई भी दबाव उसे अपना बचाव करने से नहीं रोक पाएगा.
अगर इस्त्राइल अकेले खड़े रहने : बता दे नेतनयाहू ने अंतराष्ट्रीय नेताओं को सन्देश देते हुए कहा कि अगर इस्त्राइल को अकेले खड़े होने के लिए मजबूर किया गया तो इस्त्राइल अकेला खड़ा रहेगा.
क्या कहा बाइडेन ने : कुछ दिन पहले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा था कि जिस तरह से गजा पर हमले किए जा रहे हैं, वैसे इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू इस्राइल की मदद करने से ज्यादा उसे नुकसान पहुंचा रहे हैं.
क्या हैं मामला : बताते चले सात अक्तूबर को जब हमास ने इस्राइल पर हमला बोला था, उसी समय से अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा हुआ है, मगर अब हालात कुछ और ही नज़र आते हैं, अब इस्राइल जिस तरह से युद्ध के मैदान को जारी रख रहा है वह कुछ देश को पसंद नहीं आ रहा है.
बाइडन दे चुके हैं चेतावनी : बाइडन पिछले कई महीनों से चेतावनी दे रहे हैं कि गजा में जिस तरह से नागरिकों की जान जा रही है, वैसे में इस्राइल अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो सकता है, जानकार मानते हैं कि इस तरह की टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण संबंधों की ओर इशारा करती है.