नेतन्याहू की कैबिनेट ने अल जज़ीरा के स्थानीय कार्यालयों को बंद करने के फैसले के पीछे तर्क दिया कि कतरी टेलीविजन नेटवर्क से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.

ALJAZEERA NETWORK AND ISRAEL: कतर के स्वामित्व वाले जाने माने मीडिया चैनल अल जज़ीरा के स्थानीय कार्यालयों को इस्त्राइल ने बंद करने का फैसला किया है. नेतन्याहू की कैबिनेट ने अल जज़ीरा के स्थानीय कार्यालयों को गज़ा में युद्ध जारी रहने तक बंद करने का फैसला किया है.
कैबिनेट ने दिया तर्क : नेतन्याहू की कैबिनेट ने अल जज़ीरा के स्थानीय कार्यालयों को बंद करने के फैसले के पीछे तर्क दिया कि कतरी टेलीविजन नेटवर्क से राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा है.
अल जज़ीरा ने किया ख़ारिज : अल जज़ीरा ने इस्त्राइल कैबिनेट के इस तर्क को “आपराधिक कार्रवाई” कहा है और इस आरोप को खारिज कर दिया कि टेलीविजन नेटवर्क से इजरायली सुरक्षा को खतरा है. अल जज़ीरा ने कहा कि यह एक “खतरनाक और हास्यास्पद झूठ” है, जो उसके पत्रकारों के खिलाफ फैलाया जा रहा है.