पतंजलि के वकील को न्यूज पेपर्स कॉपी की ओरिजिनल माफीनामा की जगह ई-फाइलिंग करने पर फटकार लगाई. कोर्ट ने इसी को लेकर पूछा की बहुत ज्यादा कम्युनिकेशन गैप है, कोर्ट ने ऐतराज़ जताते हुए कहा कि ये जानबूझकर किया जा रहा है.
SC : मंगलवार को पतंजलि विज्ञापन केस के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई, सुनवाई को लेकर रामदेव और बालकृष्ण पांचवीं बार पेश हुए.
पतंजलि की तरफ से पेश हुए वकील : मुकुल रोहतगी और बलबीर सिंह ने पतंजलि की तरफ से पैरवी की, इस मामले को लेकर उत्तराखंड सरकार की ओर से भी ध्रुव मेहता पेश हुए. आपको बता दे सुप्रीम कोर्ट की आज की सुनवाई में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भी मौजूद था.
क्या कहा कोर्ट ने : सबसे पहले पतंजलि के वकील को न्यूज पेपर्स कॉपी की ओरिजिनल माफीनामा की जगह ई-फाइलिंग करने पर फटकार लगाई. कोर्ट ने इसी को लेकर पूछा की बहुत ज्यादा कम्युनिकेशन गैप है, कोर्ट ने ऐतराज़ जताते हुए कहा कि ये जानबूझकर किया जा रहा है. कोर्ट पूरा न्यूज पेपर फाइल नहीं किये जाने को लेकर आगे कहती हैं कि पतंजलि के वकील ज्यादा स्मार्ट हैं, कोर्ट ने सुनवाई के दौरान पतंजलि पर समय पर कार्रवाई नहीं करने पर उत्तराखंड सरकार को भी फटकारा.