वकील मैथ्यूज जे नेदुमपारा ने कॉलेजियम प्रणाली को खत्म करने वाली याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने विचार करने से इनकार कर दिया.
SC : सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने न्यायाधीशों की नियुक्ति करने वाली कॉलेजियम प्रणाली के खिलाफ दाखिल की गयी याचिका को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया.
वकील मैथ्यूज जे नेदुमपारा : बताते चले वकील मैथ्यूज जे नेदुमपारा ने कॉलेजियम प्रणाली को खत्म करने वाली याचिका दायर की थी, जिस पर अदालत ने विचार करने से इनकार कर दिया.
क्या कहा था वकील मैथ्यू नेदुमपारा ने : मैथ्यूज जे ने कहा कि कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त करने की मांग करने वाली उनकी रिट याचिका को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया जाना चाहिए.
CJI ने कहा : मैथ्यूज जे की कॉलेजियम प्रणाली को समाप्त करने की मांग वाली याचिका पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि याचिका विचार योग्य नहीं है.