प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि 10 से 12 हफ्तों के भीतर ब्रिटेन से अवैध शरणार्थियों के पहले जत्थे को रवांडा भेजना शुरू किया जाएगा.

UK: मंगलवार यानी 23 अप्रैल को ब्रिटेन की संसद ने रवांडा डिपोर्टेशन बिल को पास कर दिया हैं.
क्या हैं बिल में :आपको बताते चले इस बिल का मोटिव ब्रिटेन से अफ्रीका के शर्णाथियों को वापस उनके देश भेजना है, और इसके पास होने के बाद सरकार, ब्रिटेन में रह रहे अवैध शरणार्थियों को रवांडा भेजना शुरू कर देगी.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार : मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ब्रिटेन की सरकार रवांडा को अवैध शरणार्थियों के लिए 3 हजार करोड़ रुपए देगी. इन रुपयों के माध्यम से रवांडा शरणार्थियों के लिए घर और रोजगार की व्यवस्था करेगा.
क्या कहा सुनक ने : आपको बताते चले बिल के पास होने पर प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि 10 से 12 हफ्तों के भीतर ब्रिटेन से अवैध शरणार्थियों के पहले जत्थे को रवांडा भेजना शुरू किया जाएगा.