भारत के चर्चित प्रधान न्यायाधीशो में से एक जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को एक केस की सुनवाई करते हुए लॉ के शुरुआती करियर की कुछ बाते बतायी.

DY CHANDRACHUD: भारत के चर्चित प्रधान न्यायाधीशो में से एक जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने सोमवार को एक केस की सुनवाई करते हुए लॉ के शुरुआती करियर की कुछ बाते बतायी, युवाओं के चहेते CJI ने अपने व्यक्तिगत करियर का खुलासा सुनवाई के दौरान किया.
CJI अपने लॉ करियर की बातों को बताते हुए कहते हैं कि बॉम्बे हाईकोर्ट में अपने पहले केस के लिए बतौर फीस उन्हें 60 रुपये मिले थे. आपको बताते चले CJI ने ये खुलासा बार काउंसिलों के नॉमिनेशन के लिए अलग-अलग फीस लेने के मामले में सुनवाई के दौरान किया.
कौन हैं चर्चित CJI चंद्रचूड़ : चर्चित CJI धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ का जन्म 11 नवंबर 1959 को हुआ था, इनके पिता यशवंत विष्णु चंद्रचूड़ भी देश के सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश रह चुके हैं. वह सुप्रीम कोर्ट के अलावा कई हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. अपने जजमेंट के लिए प्रसिद्ध CJI चंद्रचूड़ ने लैगिग भेदभाव को खत्म करने के लिए बहुत ही अच्छा कदम उठाया था, एक ऐसी रुलबुक तैयार की है, जिसमें ऐसे शब्दों को चिन्हित करके उनसे परहेज करने की सलाह दी गई है. जिससे दलीलों के साथ अन्य कानूनी प्रक्रिया के दौरान लैंगिंग भेदभाव न हो या उससे बचा जा सके.