रविवार को चुनाव आयोग ने शिवसेना (उद्धव गुट) को नोटिस भेजकर उनके कैंपेन सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द हटाने को कहा है.

EC AND UDDHAV THACKERAY: रविवार को चुनाव आयोग ने शिवसेना (उद्धव गुट) को नोटिस भेजकर उनके कैंपेन सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द हटाने को कहा है.
क्या कहना हैं आयोग का : आयोग का कहना हैं कि यह शब्द हिंदू देवी से जुड़ा हुआ शब्द है, इलेक्शन में इस तरह के धार्मिक नारे का इस्तेमाल नहीं कर सकते.
उद्धव ठाकरे ने कहा : आयोग द्वारा दिए गए नोटिस पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि वे अपने थीम सॉन्ग से भवानी शब्द नहीं हटाएंगे, आयोग को जो कार्रवाई करनी है करे. उद्धव कहते हैं कि बीजेपी नेता कई बार धर्म के नाम पर वोट मांग चुके हैं, लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई. वह आगे कहते हैं कि चुनाव आयोग पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर कार्रवाई करे.
उद्धव गुट ने इलेक्शन प्रमोशन सांग किया था लॉन्च : उद्धव गुट ने इलेक्शन कैंपेन के लिए 16 अप्रैल को प्रमोशन सॉन्ग रिलीज किया था, जिसमें ‘भवानी’ शब्द का इस्तेमाल है, इसी को लेकर चुनाव आयोग ने शिवसेना (उद्धव गुट) को नोटिस भेजकर उनके कैंपेन सॉन्ग से ‘भवानी’ शब्द हटाने को कहा था.