मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच इस्त्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्त्राइल रक्षा बलों की नेतजाह येहुदा बटालियन पर प्रतिबंध लाने के अमेरिकी सरकार की योजना की निंदा की है.

AMERICA AND ISRAEL : मिडिल ईस्ट में तनाव के बीच इस्त्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस्त्राइल रक्षा बलों की नेतजाह येहुदा बटालियन पर प्रतिबंध लाने के अमेरिकी सरकार की योजना की निंदा की है.
क्यों प्रतिबन्ध : मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईडीएफ बटालियन के सैनिकों द्वारा वेस्ट बैंक में फिलिस्तीनियों के खिलाफ किए गए मानवाधिकार उल्लंघन के लिए, बाइडेन प्रशासन आईडीएफ के इलीट बटालियन को ब्लैकलिस्ट करने के लिए तैयार है.
क्या कहा नेतन्याहू ने : मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार, नेतन्याहू ने शनिवार रात एक बयान में कहा, “इस्त्राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) पर प्रतिबंध नहीं लगाया जाना चाहिए. हमारे सैनिक आतंकियों से लड़ रहे हैं, और आईडीएफ इकाई पर प्रतिबंध लगाने का इरादा बेतुकेपन की पराकाष्ठा है.” वह आगे कहते हैं, “इस्त्राइल की सरकार इन कदमों के खिलाफ हर संभव तरीके से कार्रवाई करेगी.”
इज़रायली मंत्री इतामर बेन ग्विर ने कहा : ग्विर ने कहा, “हमारे सैनिकों पर प्रतिबंध लगाना एक ‘रेड लाइन’ है.” उन्होंने कहा कि यह कदम बेहद गंभीर है और “नेत्ज़ाह येहुदा के सदस्यों की रक्षा की जानी चाहिए.”