डीडी न्यूज के लोगो का रंग हुआ चेंज, आपको बताते चले पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन ने अंग्रेजी चैनल डीडी न्यूज के लोगो का रंग लाल से नारंगी कर दिया है, यह चुनावी मौसम में एक चर्चा का विषय बन गया हैं.

DOORDARSHAN: डीडी न्यूज के लोगो का रंग हुआ चेंज, आपको बताते चले पब्लिक ब्रॉडकास्टर दूरदर्शन ने अंग्रेजी चैनल डीडी न्यूज के लोगो का रंग लाल से नारंगी कर दिया है, यह चुनावी मौसम में एक चर्चा का विषय हो गया हैं.
TMC सांसद की टिप्पणी : लोकसभा चुनाव के दौरान यह एक चर्चा का विषय बन गया हैं, डीडी न्यूज़ के लोगो का रंग बदलने पर तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने कहा हैं कि दूरदर्शन का भगवाकरण हो गया है. अब ये प्रसार भारती नहीं, प्रचार भारती हो गया है.
दूरदर्शन ने सोशल मीडिया X पर लिखा : आपको बताते चले 16 अप्रैल को दूरदर्शन ने सोशल मीडिया X पर नया प्रमोशनल वीडियो शेयर किया था, जिसके कैप्शन में लिखा था कि हालांकि हमारे मूल्य वही हैं, अब हम एक नए अवतार में उपलब्ध हैं. ऐसी समाचार यात्रा के लिए तैयार हो जाएं जो पहले कभी नहीं देखी गई. बिल्कुल नए डीडी न्यूज का अनुभव करें. डीडी न्यूज – भरोसा सच का.
क्या हैं दूरदर्शन : दूरदर्शन की शुरुआत 15 सितंबर 1959 को हुई थी. इसका प्रसारण हफ्ते में सिर्फ तीन दिन आधा-आधा घंटा के विकास एवं शिक्षा से जुड़े कार्यक्रम होते थे, पहले इसको टेलीविजन इंडिया के नाम से जानते थे. साल 1965 में आम जनता तक इस प्रसारण को पहुंचाने का प्रयास हुआ, उस समय ब्लैक एंड व्हाइट टीवी सेट हुआ करते थे. विकास की यह यात्रा आगे बढ़ी तो इंडिया टेलीविजन दिल्ली से आगे बढ़ कर मुंबई पहुंचा. फिर यह चेन्नई और कोलकाता भी पहुंच गया.