अजय देवगन की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में दीपिका पादुकोण की ऐंट्री लेडी सिंघम के तौर पर हो रही, बताया यह जा रहा कि वह फिल्म में शक्ति शेट्टी का किरदार निभाएंगी.
SINGHAM AGAIN: सिंघम अगेन को लेकर दर्शकों का इंतज़ार लगभग ख़त्म होने वाला हैं, बताया जा रहा हैं कि यह मूवी पूरा बॉक्स ऑफिस हिल सकता है.
क्या हैं नया : आपको बताते चले, अजय देवगन की इस सुपरहिट फ्रेंचाइजी में दीपिका पादुकोण की ऐंट्री लेडी सिंघम के तौर पर हो रही, बताया यह जा रहा कि वह फिल्म में शक्ति शेट्टी का किरदार निभाएंगी. अब लेडी सिंघम के रूप में दिखने वाली दीपिका पादुकोण ने दर्शकों के मन में नई ऊर्जा बना दी हैं.
नए लुक में दीपिका : दीपिका पादुकोण सिंघम अजय देवगन की तरह पंजे वाला पोज करती नजर आ रही हैं, इस पोस्टर को शेयर करते हुए रोहित शेट्टी ने लिखा है, ‘मेरी हीरो रील में भी और रियल में भी. लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण.’