तख्ता पलट के बाद, जेल में बंद म्यांमार की सेना ने आंग सान सू की और पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट को जेल से निकालकर हाउस अरेस्ट किया गया.
MYANMAR NEWS: तख्ता पलट के बाद, जेल में बंद म्यांमार की सेना ने आंग सान सू की और पूर्व राष्ट्रपति विन म्यिंट को जेल से निकालकर हाउस अरेस्ट किया हैं.
सेना ने बयान में बताया : आपको बताते चले सेना ने बताया हैं कि देश में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण दोनों नेताओं को जेल से निकालने का फैसला किया गया हैं.
क्यों बंद हैं आंग सान सू : म्यांमार की सेना द्वारा उस समय की मौजूदा सरकार का 1 फरवरी 2021 को तख्तापलट कर दिया था और आंग सान सू की और राष्ट्रपति विन मिंट समेत कई नेताओं को वहाँ की सेना गिरफ्तार कर लिया गया था, उनके ऊपर केसेस फ़ाइल किये गए थे और उनको कई मामलो में दोषी करार भी किया गया राजधानी नेपीता में वह 27 साल की सजा काट रही हैं.