मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ, बटलर के शतक ने दिलायी जीत, इस दौरान शतक के मामले में वह पहुँचे दुसरे स्थान पर.
IPL 2024 : आईपीएल 2024 में इस बार शतक की लाइन लगी हुई हैं, मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एक रोमांचक मुकाबला हुआ, और यह मैच आख़री गेंद तक टिका रहा और मुकाबले में राजस्थान ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल करी, राजस्थान ने 224 रन के लक्ष्य को भेदने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आईपीएल के सबसे बड़ा रन चेज किया.
बटलर ने जड़ा एक और शतक : बटलर ने 60 गेंद में नौ चौके और छह छक्कों की मदद से 107 रन की बड़ी पारी खेली आपको बताते चले उनका स्ट्राइक रेट 178.33 रहा. बटलर ने इस सीज़न का दूसरा शतक जड़ा और IPL में वह सात शतक अपने नाम कर चुके हैं, इसी सीज़न उन्होंने पहला शतक आरसीबी के खिलाफ जड़ा था, इसी के साथ वह आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में वह दूसरे नंबर पर आ गए हैं.
IPL में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी