हम आपको बताएंगे बिना किसी परेशानी के वोटर आईडी डाउनलोड करने का तरीका, इसके लिए रेजिस्टर्ड मोबइल न होना जरूरी हैं.
VOTER ID DOWNLOAD : लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों की ऐलान के बाद अब वोट देने का समय भी आ चुका हैं, सात फेज़ में होने वाले चुनाव की पहली वोटिंग 19 अप्रैल को होगी और अब 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए युवा अपने मत का पहली बार इस्तेमाल करेंगे, हम सभी जानते हैं कि वोट डालने के लिए वोटिंग कार्ड कितना जरूरी हैं. इसीलिए हम आपको बताएंगे बिना किसी परेशानी के वोटर आईडी डाउनलोड करने का तरीका, इसके लिए रेजिस्टर्ड मोबइल न होना जरूरी हैं.
स्टेप्स डाउनलोड वोटिंग कार्ड :
step 1: WWW.ECI.GOV.IN
step 2: मेंन्यू सेक्शन पर क्लिक करे.
step 3: डाउनलोड e-EPIC को सेलेक्ट करें.
step 4: नया पेज खुलेगा जिसमें आपको service पर जाना हैं.
step 5: e-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करे.
step 6: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ईमेल या EPIC नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरने के बाद रिक्वेस्ट ओटीपी पर क्लिक करें
step 7: रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे भरने के बाद वेरीफाई करें.
step 8: लॉगइन करने के बाद आपको EPIC नंबर के साथ स्टेट सेलेक्ट कर लें.
step 9: डाउनलोड EPIC पर क्लिक करना होगा.
step 10: फोन में पीडीएफ फॉर्मेट में डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.