अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की ख़बर सामने आयी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग किया गया.
SALMAN KHAN: बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की ख़बर सामने आयी हैं, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई है. आपको बताते चले सलमान के घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं और सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं. इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते है.
सलमान की बालकनी पर फायर : आपको बताते चले जिस बालकनी से सलमान फैन्स से मिलते हैं, उसी बालकनी पर फायर किया गया है. क्यूंकि बालकनी पर गोली के निशान भी मिले हैं.
पुलिस के पास CCTV : पुलिस को जो सीसीटीवी हाथ लगा है, उसमें आरोपी ने चेहरे को कवर किया हुआ है, जिससे उसे पहचानना मुश्किल है. पुलिस अब इलाके के आसपास अन्य सीसीटीवी फुटेज को देख रही है.