ईरान की नौसेना ने इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर का मालवाहक जहाज अपने कब्जे में कर लिया, मीडिया के अनुसार इस जहाज पर भारतीय भी सवार हैं.

IRAN NEWS: इस्त्राइल और हमास जंग के बीच मिडिल ईस्ट में देशों के बीच तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा इसी बीच ख़बर यह हैं कि, इस्राइल और ईरान के बीच भी तेज़ी से तनाव बढ़ता जा रहा हैं, इस तनाव के बीच भारत ने भी अपने यात्रियों को एडवाइजरी जारी की हैं और इसी बीच ईरान की नौसेना ने इस्राइल के अरबपति इयाल ओफर का मालवाहक जहाज अपने कब्जे में कर लिया है, मीडिया के अनुसार ख़बर यह हैं कि इस जहाज पर भारतीय भी सवार हैं. सूत्रों ने बताया कि जहाज पर मौजूद भारतीयों की सुरक्षित रिहाई के लिए भारत राजधानी दिल्ली और तेहरान में राजनयिक चैनलों के जरिए ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है.
मीडिया से मिली जानकारी के अनुसार : ख़बर यह हैं कि यह जहाज भारत की ओर आ रहा था और इसमें कुल 25 क्रू मेंबर मौजूद हैं और ईरान की नौसेना ने होर्मुज जलडमरूमध्य के पास ओमान की खाड़ी में भारत की ओर आ रहे इस्राइली अरबपति के इस जहाज को अपने कब्जे में कर लिया, जिसके बाद से पूरे मिडिल ईस्ट में तनाव और बढ़ चुका हैं और कई देशों ने अपने नागरिकों को एडवाइजरी भी जारी की हैं.
तनाव को देखते हुए भारतीय विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी की थी, एडवाइजरी : शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने भारतीयों से कहा कि वो अगली सूचना तक इन दोनों देशों की यात्रा न करें. विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि, ईरान या इजरायल में रहने वाले भारतीय वहां के दूतावासों से फौरन संपर्क करें. अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. सभी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें और कम से कम बाहर निकलें.