शुक्रवार को रूस ने अपने कापुस्तिन यार रेंज से टॉप सीक्रेट इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है.

RUSSIA MISSILE: शुक्रवार को रूस ने अपने कापुस्तिन यार रेंज से टॉप सीक्रेट इंटर-कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल का परिक्षण किया है.
क्या कहा रुसी मीडिया ने : अगर रूसी मीडिया की बात करें तो RT के अनुसार, यह मिसाइल परमाणु हमले में सक्षम है, इस मिसाइल के परिक्षण की पुष्टि रूस के रक्षा मंत्रालय ने की हैं. रूस की मीडिया RT ने कहा कि, ICBM एक सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, जो थर्मो-न्यूक्लियर वॉरहेड ले जा सकती हैं.
रक्षा मंत्रालय ने कहा : आपको बताते चले रूस के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह मिसाइल रूस की सुरक्षा को पुख्ता करने में मदद करेगी.
रूस और यूक्रेन वार : रूस द्वारा किया गया परिक्षण इसलिए भी अहम माना जा रहा क्योंकि मौजूदा दौर में रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध चल रहा हैं.