थरूर ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आइए हम बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की 10 वर्षों की नफरत की राजनीति के प्रचार पर बहस करें.

SHASHI THAROOR AND RAJEEV CHANDRASEKHAR: लोकसभा चुनाव से पहले प्रत्याशियों की गर्मा गर्मी या यूँ कहे वाद विवाद जारी हैं, बताते चले केरल की तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर विकास को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग जारी हो चली हैं.
सीट पर विकास को लेकर बहस : आपको बताते चले इसी सीट पर विकास को लेकर बहस शुरू हो गयी हैं, जानकारी के अनुसार इस लोकसभा सीट से तीन बार के सांसद शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी राजीव चंद्रशेखर की खुली बहस की चुनौती स्वीकार कर लिया हैं.
क्या कहा कांग्रेस सांसद ने : केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर की दी गयी चुनौती को स्वीकार करते हुए, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि मैं बहस का स्वागत करता हूं, और साथ ही साथ यह भी कहा, लेकिन तिरुवनंतपुरम की जनता जानती है कि इस बहस से अब तक कौन बचता आ रहा है. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि आइए हम बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और भाजपा की 10 वर्षों की नफरत की राजनीति के प्रचार पर बहस करें.
