हमने और आपने बहुत सारे एडवोकेट के नाम सुने होंगे लेकिन एडवोकेट के कुछ नाम जो हर व्यक्ति जानता हैं, जो अपनी बहस के लिए जाने जाते हैं.

TOP ADVOCATES: एडवोकेट यानी बहस करने वाला, हमने और आपने बहुत सारे एडवोकेट के नाम सुने होंगे लेकिन एडवोकेट के कुछ नाम जो हर व्यक्ति जानता हैं, जो अपनी बहस के लिए जाने जाते हैं, वैसे सुप्रीम कोर्ट के सभी वकील अपनी अपनी फील्ड में बहस के मामले. में मज़बूत माने जाते हैं, पर आज हम कुछ मज़बूत बहस वाले वकील की चर्चा करेंगे.
1- अभिषेक मनु सिंघवी : अभिषेक मनु सिंघवी एक जाने माने वकील माने जाते हैं, सिंघवी देश की कई चर्चित मामलों में सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुके हैं और वह मज़बूती के साथ अपना पक्ष रखने में सक्षम माने जाते हैं, आपको बताते चले सिंघवी कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के महंगे वकीलों में उनकी गिनती की जाती हैं.
2- मुकुल रोहतगी : रोहतगी भारत के 12वें अटॉर्नी जनरल रह चुके हैं, उनकी गिनती भारत के महंगे और बड़े वकीलों में की जाती है. वकालत की दुनियां में रोहतगी का नाम बड़ा माना जाता हैं, रोहतगी भी देश के कई चर्चित केस लड़ चुके हैं, जिसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के ड्रग्स केस भी शामिल है.
3- हरीश साल्वे : हरीश साल्वे मौजूदा दौर में भारत के सबसे बड़े वकील माने जाते हैं. आपको बताते चले साल्वे की गिनती दुनिया के जाने-माने वकीलों में भी की जाती है. साल्वे इंटरनेशनल कोर्ट में भी भारत सरकार की पैरवी करते हैं. कोर्ट में बहस करने के लिए प्रति मिनट के हिसाब से ये चार्ज करते हैं.
4- कपिल सिब्बल : भारत के पूर्व कानून मंत्री और वर्तमान में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के साथ साथ एक जाने-माने वकील भी हैं, जो अपनी बहस के लिए जाने जाते हैं. आपको बताते चले सिब्बल की गिनती देश के बड़े वकीलों में की जाती है . कपिल सिब्बल के पिता भी देश के एक जाने-माने वकील रह चुके हैं.