Lok Sabha Election 2024 आपने किसको मत दिया है, यह आप सात सेकेंड तक वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे. जिससे मतदाताओं को संतुष्टी प्रदान की जा सके, इससे मतदाता की शंका का समाधान होगा.
EVM NEWS: मतदाताओं के लिए एक अच्छी ख़बर निकल कर आ रहीं है, अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर बटन दबाने के बाद किस प्रत्याशी को वोट गया, मतदाता वोटर वेरिफिएबल पेपर आडिट ट्रेल (वीवीपैट) मशीन पर तुरंत इसे देख सकेंगे यानी मतदाता संतुष्ट हो सकेगा उसने किसको वोट दिया है, अब सभी ईवीएम के साथ वीवीपैट मशीनें लगाई जाएंगी और उसके बाद हर विधानसभा क्षेत्र के पांच मतदान केंद्रों पर वीवीपैट से निकली पर्चियों का ईवीएम से मिलान किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार Lok Sabha Election 2024 आपने किसको मत दिया है, यह आप सात सेकेंड तक वीवीपैट मशीन में देख सकेंगे. जिससे मतदाताओं को संतुष्टी प्रदान की जा सके, इससे मतदाता की शंका का समाधान होगा. इस बार सभी ईवीएम मशीनों के साथ वीवीपैट मशीनों को लगाया जाएगा.