संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर टिप्पणी की गयी. इससे पहले जर्मनी और अमेरिका भी इस मुद्दे को लेकर टिप्पणी कर चुके हैं, जिसको लेकर भारत ने अपना कड़ा विरोध दर्ज किया था.
UNITED NATIONS : पहले जर्मनी फिर अमेरिका और अब संयुक्त राष्ट्र की ओर से भी केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर टिप्पणी की गयी है.
क्या कहा संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने : संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता ने कहा, ‘हमें बहुत उम्मीद है कि भारत में या किसी अन्य देश में हर किसी के अधिकार सुरक्षित हैं और हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में मतदान करने में सक्षम है.’
पत्रकार ने पूछा था प्रश्न : संयुक्त राष्ट्र की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक पत्रकार ने भारत में आम चुनावों से पहले अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक अकाउंट फ्रीज करने से जुड़ा सवाल पूछा था. इसी को लेकर संयुक्त राष्ट्र के प्रवक्ता जवाब देते हुए कहा ‘हमें बहुत उम्मीद है कि भारत में या किसी अन्य देश में हर किसी के अधिकार सुरक्षित हैं और हर कोई स्वतंत्र और निष्पक्ष माहौल में मतदान करने में सक्षम है.’
इससे पहले जर्मनी और अमेरिका भी कर चुके हैं टिप्पणी : अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामलों को लेकर अमेरिका भी टिप्पणी कर चुका हैं, जिसको लेकर भारत अपना कड़ा विरोध जता चुका हैं व केजरीवाल की गिरफ्तरी को लेकर जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी टिप्पणी की थी, जिसे लेकर भारत ने विरोध जताया था.
अमेरिका के बयान को लेकर भारत ने किया था तलब : बुधवार को भारत ने अमेरिकी डिप्लोमैट ग्लोरिया बर्बेना को तलब किया था व अमेरिकी बयान का विरोध करते हुए कहा, ‘भारत में कानूनी कार्रवाई पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता का बयान गलत है. कूटनीति में उम्मीद की जाती है कि देश एक दूसरे के आतंरिक मसलों और संप्रभुता का सम्मान करेंगे.’