उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका निष्पक्ष और स्वतंत्र है, भारतीय उपराष्ट्रपति का बयान यह उस समय आया हैं, ज़ब अमेरिका लगातार केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर निष्पक्ष कारवाही को लेकर टिप्पणी कर रहा हैं.
JAGDEEP DHANKHAR: दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भारतीय न्यायपालिका निष्पक्ष और स्वतंत्र है, भारतीय उपराष्ट्रपति का बयान यह उस समय आया हैं, ज़ब अमेरिका लगातार केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर निष्पक्ष कारवाही को लेकर टिप्पणी कर रहा हैं, इसी पर उपराष्ट्रपति ने कहा दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं, जो हमारी न्यायिक प्रक्रिया पर हमें लेक्चर देने की कोशिश कर रहे हैं.
उपराष्ट्रपति ने की आलोचना : उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भारत की न्यायिक प्रणाली पर टिप्पणी करने वालों यानी अमेरिका और जर्मनी की आलोचना की, उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि भारत में मजबूत न्यायिक प्रणाली है, लेकिन कुछ लोग हमें न्यायपालिका पर लेक्चर देने की कोशिश कर रहे हैं.
क्या कहा था अमेरिका ने : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा था, कि अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी और कांग्रेस के बैंक खातों को सीज करने के मामलों पर अमेरिका करीबी नजर रखे हुए है. आपको बताते चले अमेरिकी राजनयिक को तलब करने पर मिलर ने बुधवार को कहा कि हम निष्पक्ष, पारदर्शी, समय पर कानूनी प्रक्रिया को प्रोत्साहित करते हैं, हमें नहीं लगता कि किसी को इस पर आपत्ति होनी चाहिए.
क्या कहा था जर्मनी ने : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर जर्मनी के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा था, कि भारत के लोकतांत्रिक देश होने के नाते उन्हें उम्मीद है, कि केजरीवाल को निष्पक्ष और तटस्थ सुनवाई का मौक़ा मिलेगा. एक सवाल के जवाब में प्रवक्ता ने कहा “हमने इस मामले की जानकारी है. भारत एक लोकतांत्रिक देश है. हम मानते हैं और उम्मीद करते हैं कि न्यायपालिका की स्वतंत्रता और बुनियादी लोकतांत्रिक सिद्धांतों से जुड़े मानकों को इस मामले में भी लागू किया जाएगा.”