आजम खां ने अखिलेश को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की, जिससे पश्चिमी यूपी में जनता के बीच रणनीतिक संदेश जाए.

AZAM KHAN AND AKHILESH YADAV : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव शुक्रवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से सीतापुर की जेल में जा कर मुलाक़ात की. यह मुलाक़ात लगभग डेढ़ घंटे की रही, इस डेढ़ घंटे की मुलाकात में रामपुर, मुरादाबाद और बिजनौर समेत पश्चिमी यूपी की कई लोकसभा सीटों पर चर्चा भी हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आजम खां ने अखिलेश को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की पेशकश की, जिससे पश्चिमी यूपी में जनता के बीच रणनीतिक संदेश जाए.
सूत्र के अनुसार : सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सीतापुर जेल में आजम खां और उनके परिवार का हालचाल लेने गए थे. साथ ही साथ उन्होंने राजनीतिक मुद्दों पर चर्चा की. आपको बताते चले वर्ष 2019 में रामपुर लोकसभा सीट से आजम खां सपा के टिकट पर जीते थे, उसके बाद उन्हें कोर्ट से सजा होने के बाद हुए उपचुनाव में यह सीट भाजपा ने जीत ली. सूत्रों से पता चला हैं कि आजम खां की ओर से यह प्रस्ताव आया कि अगर अखिलेश रामपुर से मैदान में उतरते हैं तो सपा समर्थक मतदाताओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा, इससे जीत सुनिश्चित हो सकेगी.