गुरुवार तड़के 31 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं गयी, मीडिया जानकारी से पता चला कि वायुसेना ने इन सभी मिसाइलों को मार गिराया, परंतु मलबे की चपेट में आने से एक बच्ची सहित 13 लोग घायल हो गए हैं.

RUSSIA VS UKRAIN : कई दिनों बाद रुस नें आज सुबह युक्रेन पर हमला कर दिया, आपको बताते चले गुरुवार तड़के 31 बैलिस्टिक और क्रूज मिसाइलें यूक्रेन पर दागीं गयी, मीडिया जानकारी से पता चला कि वायुसेना ने इन सभी मिसाइलों को मार गिराया, परंतु मलबे की चपेट में आने से एक बच्ची सहित 13 लोग घायल हो गए हैं. राजधानी के निवासियों की सुबह करीब पांच बजे जोरदार धमाकों से आँख खुली क्योंकि बताया जा रहा है कि मिसाइलें अलग-अलग दिशाओं से लगभग एक ही समय पर दागी गईं. यूक्रेन की वायुसेना ने बताया कि रूस ने राजधानी पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें और 29 क्रूज मिसाइलें दागीं.
युक्रेन के स्थानीय प्रशासन ने बताया कि इस हमले में घायल 11 साल की एक बच्ची और 38 साल के एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. कीव के महापौर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि आठ अन्य लोगों को हल्की चोटें आई हैं.