राष्ट्रपति जेलेस्की ने कहा कि भारत को स्विट्जरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा. आपको बताते चले जेलेंस्की ने भारत की तरफ से यूक्रेन के लोगों को निरंतर मानवीय सहायता प्रदान किए जाने की सराहना की.
BHARAT AND UKRAINE : बुधवार को राष्ट्रपति जेलेस्की व प्रधानमंत्री मोदी की फोन पर बात हुई इस दौरान राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बुधवार को टेलीफोन पर हुई बातचीत के लिए व अपने देश की संप्रभुता के समर्थन के लिए भारत के प्रति आभार व्यक्त किया है.
क्या कहा जेलेस्की ने : यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेस्की ने कहा कि भारत को स्विट्जरलैंड में पहले शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेते देखना यूक्रेन के लिए महत्वपूर्ण होगा. आपको बताते चले जेलेंस्की ने भारत की तरफ से यूक्रेन के लोगों को निरंतर मानवीय सहायता प्रदान किए जाने की सराहना की. दोनों नेताओं ने विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा की.
जेलेस्की ने X पर लिखा : जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मैंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बातचीत के दौरान यूक्रेन की संप्रभुता व क्षेत्रीय अखंडता, मानवीय सहायता और शांति फॉर्मूला बैठकों में सक्रिय भागीदारी के लिए भारत का आभार व्यक्त किया”
कब से चल रहा युद्ध : एक साल से भी अधिक समय से चल रहा रूस और यूक्रेन युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा और यह युद्ध खत्म होता भी नहीं दिख रहा है. रूस जहां पीछे हटने को तैयार नहीं है वहीं यूक्रेन अमेरिका व पश्चिमी देशों की मदद से रूसी सेना को लगातार चुनौती देता दिख रहा है. दोनों ही देशों को जान, माल और आर्थिक रूप से भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.