समाजवादी पार्टी ने एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की, छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है.
SP CANDIDATE LIST 6th: बुधवार को समाजवादी पार्टी ने एक और उम्मीदवारों की सूची जारी की, छह उम्मीदवारों के टिकट का एलान किया है. पार्टी ने संभल (8) से जियाउर्रहमान बर्क, बागपत (11) से मनोज चौधरी, गौतम बुद्ध नगर (13) से राहुव अवाना, पीलीभीत (26) से भगवत सरन गंगवार, घोसी (70) से राजीव राय और मिर्जापुर (79) से राजेंद्र एस बिंद को चुनावी मैदान में उतारा है.