तालिबान ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी की तरफ से हो रहे हवाई हमलों का जवाब दिया, तालिबान की सेना ने डूरंड रेखा के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को ध्वस्त कर दिया है.
AFGANISTAN VS PAKISTAN : बॉर्डर पर कई दिनों से जारी उठा पटक के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी की तरफ से हो रहे हवाई हमलों का जवाब दिया है. मिली जानकारी के अनुसार तालिबान की सेना ने डूरंड रेखा के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को ध्वस्त कर दिया है, इस बात की जानकारी खुद अफगान मीडिया ने रक्षा मंत्रालय से प्राप्त कर बताई है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार : अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की आक्रमकता का जवाब देते हुए तालिबान के सीमा बल ने भारी हथियारों के साथ पाकिस्तानी सैन्य केंद्रों को निशाना बनाया है. अफगानिस्तान का रक्षा बल किसी भी आक्रमक कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है. हम हर परिस्थिति में अपनी अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करेंगे.
क्या था मामला : सोमवार की सुबह सात बजे डूरंड रेखा पर तालिबान और पाकिस्तानी सीमा सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई थी और इसी के बाद पाकिस्तान की सेना की तरफ से रॉकेट हमले किए गए थे, इसके बाद पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खोस्त और पक्तिका प्रांतों में भी हवाई हमले किए, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ता ही चला गया.
क्या कहा अफगानी रक्षा मंत्रालय ने : पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने एक बार फिर अफगान क्षेत्र में प्रवेश किया. उन्होंने पक्तिका प्रांत के बरमेल जिले और खोस्त प्रांत के सेपेरा जिले में बमबारी की. रहवासी इलाकों में हुए पाकिस्तानी हमलों के कारण महिलाओं और बच्चों सहित आठ लोगों की मौत हो गई.
बॉर्डर पर कई दिनों से जारी उठा पटक के बाद तालिबान ने अफगानिस्तान में पाकिस्तानी की तरफ से हो रहे हवाई हमलों का जवाब दिया है. तालिबान की सेना ने डूरंड रेखा के पास पाकिस्तानी सैन्य चौकियों को ध्वस्त कर दिया है.