सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी शहर की लिस्ट में देश की कैपिटल सिटी दिल्ली एक बार फिर सबसे ऊपर है और यह लगातार चौथी बार है, बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित महानगर क्षेत्र बन गया है.
POLLUTED CITY: स्विट्जरलैंड के संगठन आईक्यूएयर’ की वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2023 के अनुसार पता चला है कि बांग्लादेश (79.9 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) और पाकिस्तान (73.7 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर) 134 देश की सूची के साथ पहले व दूसरे स्थान पर खराब वायु गुणवत्ता वाला व एवरेज सालाना 54.4 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर की पीएम 2.5 सांद्रता के साथ भारत 2023 में 134 देशों में से तीसरा सबसे खराब वायु गुणवत्ता वाला देश रहा, WHO पर नज़र डाले तो वह कहता हैं कि दुनियाभर में हर साल तकरीबन 70 लाख लोगों की वायु प्रदूषण के कारण समय पूर्व मौत हो जाती है.
2022 में सबसे प्रदूषित देश : जानकारी के लिए बताते चले भारत 2022 में औसतन 53.3 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर की पीएम2.5 सांद्रता के साथ आठवां सबसे प्रदूषित देश था.
क्या हैं पीएम2.5 : इसको ‘फाइन पार्टिकुलेट मैटर’ कहा जाता हैं और यह कण 2.5 माइक्रोन या छोटे आकार के होते हैं और ये सांस लेने के दौरान निचले रेस्पिरेटरी सिस्टम तक पहुंच जाते हैं, जो सांस लेने की बीमारी को बढ़ाते हैं.
सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर : आपको बताते चले सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी शहर की लिस्ट में देश की कैपिटल सिटी दिल्ली ने एक बार फिर सबसे ऊपर है और आपको बताते चले कि यह लगातार चौथी बार है और तो और बेगूसराय दुनिया का सबसे प्रदूषित महानगर क्षेत्र बन गया है.