इस्राइली पीएमओ ने बताया कि आज भारतीय एनएसए डोभाल की नेतन्याहू से मुलाकात हुई. उन्हें गाजा पट्टी में जारी युद्ध से अवगत कराया गया. दोनों पक्षों ने बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता के मुद्दों पर चर्चा की.

ISRAEL AND BHARAT : भारतीय राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की, मीडिया रिपोर्ट के अनुसार गज़ा में गंभीर मानवीय संकटों पर चर्चा हुई.
नेतन्याहू के कार्यालय से ट्वीट : प्रधानमंत्री नेतन्याहू के कार्यालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. इस्राइली पीएमओ ने बताया कि आज भारतीय एनएसए डोभाल की नेतन्याहू से मुलाकात हुई. उन्हें गाजा पट्टी में जारी युद्ध से अवगत कराया गया. दोनों पक्षों ने बंधकों की रिहाई और मानवीय सहायता के मुद्दों पर चर्चा की.
मानवीय संकट बढ़ने की आशंका : नगरपालिका ने अपने बयान में कहा कि जैसे-जैसे रमजान करीब आ रहे हैं, गजा के लोगों को इस्राइली हमलों के कारण गंभीर मानवीय संकटों का सामना करना पड़ेगा, हमले के कारण गाजा में पानी, स्वच्छता और अव्यवस्था गंभीर रूप से प्रभावित हुईं हैं. उन्होंने अतंरराष्ट्रीय संगठनों से बुनियादी सेवाओं, ईंधन, पानी और बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिए सहायता मांगी है.
क्या था मामला : जानकारी के लिए बताते चले कि सात अक्तूबर को इस्राइल पर हमास द्वारा 5000 रॉकेट दागने के बाद से दोनों पक्षों में युद्ध जारी है, अब तक युद्ध में भारी तादात में लोगों की मौत हो चुकी हैं, जिससे मानवीय संकट गहराता जा रहा हैं.