ग़ज़ा तट पर एक अस्थायी बंदरगाह बनाने के लिए अमेरिकी सेना का एक जहाज सभी सामान के साथ मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जिससे गज़ा मे मानवीय सहायता पहुंचाई जाये.
GAZA AND AMERICA : बीबीसी हिन्दी के माध्यम से मिली जानकारी के अनुसार ग़ज़ा तट पर एक अस्थायी बंदरगाह बनाने के लिए अमेरिकी सेना का एक जहाज सभी सामान के साथ मध्य पूर्व की ओर बढ़ रहा है. जिससे गज़ा मे मानवीय सहायता पहुंचाई जाये, अमेरिकी सेना ने इस ख़बर की पुष्टि कर दी है, जानकारी के लिए बताते चले काफी कोशिशो के बाद भी इस युद्ध को रुकवाने मे अंतराष्ट्रीय संस्थाएं पंगु नज़र आती हैं.
क्या कहा था बाइडन ने : आपको बताते चले जहाज राष्ट्रपति जो बाइडन के उस बयान के 36 घंटे से भी कम समय में मध्य पूर्व की ओर यह जहाज रवाना हुआ है, जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी सेना समुद्र के रास्ते ग़ज़ा तक राहत सामग्री पहुंचाने के लिए एक तैरते हुए बंदरगाह का निर्माण करेगी. कुछ दिनों पहले संयुक्त राष्ट्र ने भी चेतावनी दी थी कि ग़ज़ा पट्टी में लगभग भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है, यहां बच्चों की भूख से मौतें हो रही हैं.
अमेरिका और जॉरडन : अमेरिका और जॉर्डन ने रविवार को ग़ज़ा में आसमान से खाने के 11,500 पैकेट गिराए थे, इनमें चावल, पास्ता और डिब्बाबंद खाने के पैकेट शामिल थे. अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”राष्ट्रपति जो बाइडन की ओर से ग़ज़ा में अस्थायी बंदरगाह बनाने के एलान के 36 घंटे से भी कम समय में अमेरिकी जहाज को रवाना कर दिया गया.”
बाइडन की चेतावनी : आपको बताते चले बाइडन पिछले कई महीनों से चेतावनी दे रहे हैं कि गाजा में जिस तरह से नागरिकों की जान जा रही है, वैसे में इस्राइल अंतरराष्ट्रीय समर्थन खो सकता है, जानकार मानते हैं कि इस तरह की टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच तनावपूर्ण संबंधों की ओर इशारा करती है.
रिपोर्ट बीबीसी हिन्दी की मदद से