समाजवादी पार्टी ने MLC पद के लिए अपने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, इन नामो मे शामिल आलोक शाक्य, किरण पाल कश्यप, गुड्ड जमाली को प्रत्याशी बनाया गया है.
UP VIDHAN PARISHAD: रविवार को समाजवादी पार्टी ने MLC पद के लिए अपने तीन प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है, इन नामो मे शामिल आलोक शाक्य, किरण पाल कश्यप, गुड्ड जमाली को प्रत्याशी बनाया गया है, अभी जल्द ही गुड्डु जमाली समाजवादी पार्टी मे शामिल हुए, ऐसे मे राजनीतिज्ञ विशेषज्ञ मानते है, की समाजवादी पार्टी ने एक अच्छा कार्ड खेला है,