TMC ने अपनी सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की है.
TMC CANDIDATE : लोकसभा चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों के साथ TMC ने भी कमर कमर कस ली है. आपको बताते चले TMC ने अपनी सभी सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा कर दी है, TMC के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने नामों की घोषणा की है, आपको बताते चले कि पिछले कुछ दिनों से विपक्षी गठबंधन के सहयोगियों में सीट बंटवारे को लेकर चर्चा चल रही थी, मगर TMC ने अपने सभी उम्मीदवारों की घोषणा कर यह बता दिया है कि वह किसी भी विपक्ष के गठबंधन के साथ नहीं है.
अब तक के उम्मीदवार : भाजपा ने अपने 195 उम्मीदवारों के नामों के साथ पहली लिस्ट जारी की थी, कांग्रेस ने भी पहली सूची में 39 उम्मीदवारों का एलान किया थी, टीएमसी ने कोलकाता में आयोजित रैली में बंगाल की सभी 42 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, TMC के उम्मीदवार की घोषणा के बाद विपक्ष को जोरदार झटका लगा है.
ब्रिगेड जनसभा : कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में टीएमसी की ‘ब्रिगेड जनसभा’ का आयोजन किया गया था, TMC ने ब्रिगेड परेड ग्राउंड से 2024 के चुनाव अभियान की शुरुआत की है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ‘जन गर्जन सभा’ की विशाल रैली में लोगों को संबोधित किया है.