गोरखपुर में चचेरे मामा द्वारा भांजी की नहाते हुए, वीडियो बना कर उनके घर वालो को ब्लैकमेल करके पाँच लाख रूपये की मांग का मामला सामने आया है.
GORAKHPUR CRIME: रिश्तेदार के नाम पर सारी हदे पार हो गयी है, गोरखपुर में चचेरे मामा द्वारा भांजी की नहाते हुए, वीडियो बना कर उनके घर वालो को ब्लैकमेल करके पाँच लाख रूपये की मांग का मामला सामने आया है, झंगहा इलाके के एक गाँव का मामला, पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी.
युवती अपने ननिहाल गयी थी जहाँ पर वह नहा रहीं थी, तभी उसका वीडियो बनाया गया, उसके बाद उसके परिवार से वीडियो डिलीट करने के नाम पर पाँच लाख रूपये की डिमांड की गयी, तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.