वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी रेड क्रॉस मुख्यालय में द मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप की ओर से खसरा और रूबेला रोग की रोकथाम के लिए व अच्छे काम के लिए भारत को अमेरिका में सम्मान मिला है
HEALTH NEWS : वाशिंगटन डीसी स्थित अमेरिकी रेड क्रॉस मुख्यालय में द मीजल्स एंड रूबेला पार्टनरशिप की ओर से खसरा और रूबेला रोग की रोकथाम के लिए व अच्छे काम के लिए भारत को अमेरिका में सम्मान मिला है, वाशिंगटन डीसी में भारत को खसरा और रूबेला चैंपियन पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जानकारी के अनुसार भारत की ओर से राजदूत श्रीप्रिया रंगनाथन ने यह सम्मान ग्रहण किया हैं.
WHO की तरफ से बधाई: विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी भारत को बधाई दी है, इसको लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के तहत देश में खसरा और रूबेला रोग को लेकर टीकाकरण किया जा रहा है. आपको बताते चले तमाम चुनौतियों के बावजूद भारत ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए 50 जिलों में बीते 12 महीने से खसरे का एक भी मामला सामने नहीं आया है.