PM मोदी श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे
PM IN KASHMIR : अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार प्रधानमंत्री मोदी कश्मीर जा रहे हैं, जानकारी के अनुसार PM मोदी श्रीनगर में विकसित भारत विकसित जम्मू-कश्मीर के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का इनॉगरेशन करेंगे, प्रधानमंत्री लगभग दोपहर 12 बजे श्रीनगर पहुंचेंगे, PM मोदी एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
बताया जा रहा हैं आयोजन के दौरान PM 1000 युवाओं को जॉब लेटर भी देंगे, जानकारी के अनुसार PM की जनसभा श्रीनगर के बख्शी स्टेडियम में होगी, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है, बताया जा रहा है कि VVIP मूवमेंट के दौरान लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग की गई है, निगरानी के लिए ड्रोन और CCTV कैमरों का इस्तेमाल किया जा रहा है.