बुजुर्ग की व्हीलचेयर की डिमांड पर, एअर इंडिया ने पूरी नहीं की, पैदल चलकर जाने के कारण बुजुर्ग को हार्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई
AIR INDIA NEWS: गुरुवार को डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एअर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया है.
क्या था मामला : मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल पर 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई थी, आपको बताते चले बुजुर्ग ने व्हीलचेयर की डिमांड की थी, जो कि एअर इंडिया ने पूरी नहीं की, और बुजुर्ग कें पैदल चलकर जाने के कारण हार्ट अटैक आया, जिससे उनकी मौत हो गई, इसकी जानकारी एयरलाइंस ने 16 फरवरी को दी थी.
एयरलाइन ने क्या कहा : एयर इंडिया का कहना है कि उन्हें इंतजार करने को कहा गया था और DGCA ने एयर इंडिया को शोकॉज नोटिस भेजा था, एयर लाइन्स ने बताया कि कपल अमेरिका से आया था और पति-पत्नी दोनों ने व्हीलचेयर की डिमांड की थी और उनकी पत्नी व्हीलचेयर पर थीं, वे अपनी पत्नी के साथ इमिग्रेशन क्लीयरैंस की प्रॉसेस पूरी कर रहे थे, उस दिन व्हीलचेयर की डिमांड भी बहुत ज्यादा थी, इसके लिए हमने उन्हें थोड़ा इंतजार करने को कहा ताकि हम दूसरी व्हीलचेयर का इंतजाम कर सकें, लेकिन वो पत्नी के साथ पैदल ही चल पड़े, जिस कारण डायरेक्टोरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन ने एअर इंडिया पर 30 लाख का जुर्माना लगाया था.