ISRAIL VS HAMAS : अरब समर्थित सयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव संघर्षविराम ( मंगलवार) का उल्लेख था जिस पर अमेरिका नें वीटो कर दिया, 15 सादस्यों से बने UNSC जिसमे 13 सदस्य एक तरफ 1 वोट वीटो और इंग्लैंड अनुपस्थित रहा, पिछले 4 माह से जारी युद्ध पर अभी तक संघर्षविराम नहीं लग पाया, इसमें 1200 इजराइल के लोग 29000 से अधिक फिलिस्तीनी लोग मारे जा चूके हैं, UNSC के प्रस्ताव पर अमेरिका का तीसरा वीटो था.