SHAHRUKH KHAN: अभिनेता शाहरुख खान को फिल्म पठान के लिए बेस्ट एक्टर अवार्ड मिला है, जिसके लिए पठान साहब नें खुशियाँ जाहिर की हैं, दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल-2024 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब जीतने पर खुशियाँ ज़ाहिर की हैं.
क्या कहा शाहरुख़ नें : बॉलीवुड के किंग खान ने खुशी जताई। शाहरुख ने कहा कि मुझे ऐसा लग रहा था कि मुझे यह सम्मान कभी नहीं मिलेगा। शाहरुख ने मंच से ही जवान की पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। शाहरुख ने कहा कि बेस्ट एक्टर का पुरस्कार जीते हुए मुझे कई साल बीत गए थे। मुझे ऐसा लगने लगा था कि यह सम्मान मुझे अब कभी नहीं मिलेगा लेकिन अब यह पुरस्कार प्राप्त करने पर मुझे बहुत खुशी हो रही है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे पुरस्कार बहुत पसंद हैं। मैं थोड़ा लालची हूं।