KISAN AANDOLAN: रविवार को चंडीगढ़ में किसान नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच चौथे दौर की बैठक हुई थी, इस बैठक में केंद्र सरकार चार और फसलों पर एमएसपी देने को तैयार हो गई है। केंद्र के इस प्रस्ताव पर बैठक में मौजूद किसान नेताओं ने कहा कि वह सभी संगठनों से बात कर आज इस पर अंतिम फैसला बताएंगे।
किसानो कि ओर से क्या कहा गया: राजस्थान के ग्रामीण किसान मजदूर समिति के मीडिया प्रभारी ने बताया कि सरकार के प्रस्ताव पर किसानों की सहमति नहीं बन सकी है। हर तरह से बात करने के बाद अब किसान नेताओं ने फैसला लिया है कि 21 फरवरी को दिल्ली के लिए कूच करेंगे।
किसान नेताओं ने कहा कि सरकार लाठियां भांजेगी तो खाएंगे, गोले दागेंगे तो उसका भी सामना करेंगे।