SANDESHKHALI MAMLA: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना में संदेशखाली गांव में महिलाओं के कथित उत्पीड़न को लेकर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत में दो जजों की खंडपीठ संदेशखाली में महिलाओं के कथित उत्पीड़न की जांच की अपील वाली याचिका पर सुनवाई करेगी। याचिका में कहा गया हैं कि मामले की जांच और उसके बाद सुनवाई पश्चिम बंगाल से बाहर होनी चाहिए।
याचिका दायर: वकील आलोक अलख श्रीवास्तव की तरफ से दायर याचिका में संदेशखाली के पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग की गई है। और अपनी जिम्मेदारी ठीक तरह से न निभाने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा गया है।